‘संयोगिता’ से फेमस हुई थीं मुग्धा चापेकर

Image Credit : Google

Image Credit : Google

अपनी मुस्कान और भोलेपन से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था।

Image Credit : Google

मुग्धा चापेकर पहली बार 1995 में आई धर्मेन्द्र और अंजलि  जठर की फिल्म 'आजमाइश' में नजर आई थीं।

Image Credit : Google

मुग्धा चापेकर 2001 में टीवी सीरीज ‘जूनियर जी’  में भी नजर आ चुकी हैं।

Image Credit : Google

मुग्धा चापेकर ने एक ब्रेक के बाद 2006 में शो  ‘क्या मुझसे दोस्ती करोगे’ से वापसी की थी।

Image Credit : Google

मुग्धा चापेकर को असल पहचान स्टारप्लस के सुपरहिट सीरियल  ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ से मिली थी।

Image Credit : Google

मुग्धा चापेकर ‘धरमवीर’ और ‘मेरे घर आई एक नन्हीं परी’  जैसे सीरियल्स में भी नजर आईं हैं।

Image Credit : Google

साल 2009 में मुग्धा ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ और ‘गोल माल है  भाई सब गोलमाल’ जैसे कॉमेडी सीरीज में भी नजर आईं।

Image Credit : Google

2019 में मुग्धा को जी टीवी के पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ में कास्ट किया गया। इस सीरियल में ये एक्ट्रेस ‘प्राची’ के किरदार में नजर आ रही हैं।

Image Credit : Google

सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में उनके साथ एक्टर कृष्णा कौल नजर आते हैं, दोनों की केमिस्ट्री को ऑडियंस बहुत पसंद करती है।