PRIYAM SINHA
अश्विन के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन में 9 पारी के बाद 180 रन दर्ज हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण में केएल राहुल ने तीन मैचों की 5 पारियों में 221 रन बनाए हैं।
रवींद्र जडेजा के नाम WTC 25 में अभी तक छह मैचों की 8 पारियों में 315 रन बनाए हैं।
विराट कोहली मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप के चार मैचों की 6 पारियों में 369 रन बना चुके हैं।
शुभमन गिल के बल्ले से मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप की 15 पारियों में 461 रन निकले हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में अभी तक कुल 597 रन बना दिए हैं।
इस लिस्ट में भारत के लिए भी और ओवरऑल टॉप पर हैं यशस्वी जायसवाल जिन्होंने 8 मैचों की 15 पारियों में 971 रन ठोके हैं।