क्रिकेट के वो मैच जिसमें एक ही टीम के सबसे ज्यादा खिलाड़ी हुए जीरो पर आउट
Aman Sharma
वनडे क्रिकेट में एक ऐसा खास रिकॉर्ड दर्ज है, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा।
यह खास रिकॉर्ड वनडे की एक इनिंग में एक ही टीम के सबसे ज्यादा बल्लेबाज शून्य पर आउट होने का। चलिए आपको बताते हैं।
1. पाकिस्तान
पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। इस मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 213 रन बना पाया था।
2. पाकिस्तान
लिस्ट में दूसरे स्थान पर एक बार फिर पाकिस्तान टीम है। इस बार तो पाक का हाल और भी शर्मनाक था।
दरअसल पाक टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 43 रन ही बना पाई थी। इस मैच में पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।
3. साउथ अफ्रीका
लिस्ट में तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 106 पर सिमट गए थे। इस मैच में भी 6 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके थे।
4. जिम्बाब्वे
2008 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिर्फ 127 रन पर ढेर हो गए थे। इस मैच में 6 बल्लेबाज ऐसे थे जो जीरो पर आउट हुए थे।
5. पाकिस्तान
इस लिस्ट में एक बार फिर पाकिस्तान का नाम शुमार है, लेकिन इस बार पाकिस्तान ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ 2008 में बनाया था।
दरअसल 244 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 199 पर ही सिमट गई थी, लेकिन एक बार फिर इस मैच में पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।