आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक नो बॉल फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज है। बुमराह ने 120 पारियों में सर्वाधिक 28 नो बॉल फेंके हैं।
दूसरे स्थान पर उमेश यादव का नाम आता है। उमेश ने आईपीएल की 140 पारियों में 24 नो बॉल फेंकी है।
तीसरे स्थान पर श्रीसंत काबिज हैं। श्रीसंत ने आईपीएल की 44 पारियों में 23 नो बॉल डाली है।
चौथे स्थान पर इशांत शर्मा का नाम आता है। शर्मा ने आईपीएल के 101 पारियों में 22 नो बॉल फेंकी है।
खास लिस्ट में पांचवें स्थान पर अमित मिश्रा का नाम आता है। मिश्रा ने 161 पारियों में 21 नो बॉल डाली है।
विदेशी खिलाड़ियों में सर्वाधिक नो बॉल फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है। मलिंगा ने 122 पारियों में 18 नो बॉल फेंके हैं।