भूलकर भी न जाएं दिल्ली की इन 7 भूतिया जगहों पर नहीं तो...

Ashutosh Ojha

दिल्ली कैंट 

इसे दिल्ली की सबसे भूतिया जगहों में गिना जाता है। लोगों का कहना है कि यहां सफेद साड़ी में एक महिला अक्सर लिफ्ट मांगती है। लिफ्ट नहीं देने पर गाड़ी के पीछे भागने लगती है।

खूनी दरवाजा

दिल्ली की भूतिया जगहों में से एक खूनी दरवाजा भी है,  जहां से रात में किसी के चीखने की आवाजें आती रहती हैं।

]

संजय वन

इस जगह के बारे में लोगों का कहना है कि यहां रात में सफेद कपड़े में बूढ़ी औरत दिखाई देती है।

]

द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन पर एक बड़ा पेड़ है। कहा जाता है कि यहां एक महिला की आत्मा है जिसकी वजह से यहां अजीबो-गरीब आवाजें आती रहती हैं।

ग्रेटर कैलाश

दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक ग्रेटर कैलाश में मकान नंबर W-3 से भयानक आवाजें आती रहती हैं। इस घर में एक कपल की हत्या की गई थी।

लोथियन कब्रिस्तान 

इस लिस्ट में दिल्ली का लोथियन कब्रिस्तान भी शामिल है, जहां से डरावनी हंसी सुनाई देती हैं।

भूली भटियारी का महल 

दिन ढलने के बाद भूली भटियारी के महल में एंट्री नहीं है। इसकी वजह है कि यहां रात में रोने की आवाजें आती हैं।