इन 5 इलेक्ट्रिक कार के दाम सुन उड़ जाएंगे होश

Simran Singh

भारत में इलेक्ट्रिक कार की मांग समय के साथ बढ़ रही है। यह कार देखने में काफी खूबसूरत होती है और कुछ के दाम आपको होश उड़ा देंगे।

एक से बढ़कर एक

इसमें पावर के लिए एक 107.8kWh बैटरी का इस्तेमाल होता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1.55 करोड़ रुपये से 2.45 करोड़ के बीच में है। 

Mercedes-Benz EQS

Taycan दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है, जिसमें 79.2kWh और 93.4kWh शामिल है। इसकी कीमत 1.50 करोड़ रुपये से 2.31 करोड़ रुपये के बीच है।

Porsche Taycan Canvas 

इसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपये है। जान लें कि यह 101.7kWh बैटरी पैक के साथ डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सिस्टम से पॉवर के साथ आती है। 

BMW I7

इस कार की कीमत  1.70-1.94 करोड़ रुपये है। यह आपको दो वेरिएंट मिल जाएगा। जिसमें से एक है ई-ट्रॉन जीटी और आर एस ई-ट्रॉन जीटी।

Audi e-tron GT

iX में एक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 76.6 kWh की क्षमता वाला एक टेंडेम बैटरी सेल और दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलते हैं। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.16 करोड़ रुपये है।

BMW IX

टाटा मोटर्स देश में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में हमेशा से नंबर 1 रही है और पिछले महीने में उसने यह रेकॉर्ड बरकरार रखा।

Tata Motors