Morning Walk In Fog: कोहरे में मॉर्निंग वॉक करना सही या गलत?Morning Walk In Fog: कोहरे में मॉर्निंग वॉक करना सही या गलत?Morning Walk In Fog: ठंड और कोहरे में मॉर्निंग वॉक करना आपकी परेशानियों का बढ़ा सकता है।अगर आप अस्थमा के मरीज हैं तो आपको कोहरे में मॉर्निंग वॉक नहीं करनी चाहिए।कोहरे में वॉक करने से कार्डियक डिजीज (Cardiac Disease) होने का खतरा बढ़ जाता है।हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) के मरीजों को भी कोहरे में मॉर्निंग वाक नहीं करनी चाहिए। 45-50 साल से ज्यादा की उम्र के लोग कोहरे में मॉर्निंग बिल्कुल न करें। सर्दियों के समय कोहरे में वॉक करने से ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) हो सकता है।ऐसा करने से कुछ लोगों को सीने में दर्द की समस्या हो जाती है।कोहरे में मॉर्निंग वॉक से लंग्स भी प्रभावित होने लगते हैं।