पाकिस्तान में खूब पॉपुलर हैं ये मोपेड बाइक्स, कीमत 2 लाख तक
क्या आप जानते हैं मोपेड जैसी दिखने वाली पाकिस्तानी बाइक्स की कितनी कीमत है। देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा।
मेट्रो MR70 एक 70cc सिंगल-सिलेंडर कम्यूटर मोटरसाइकिल है जिसमें 4-स्पीड ट्रांसमिशन है। यह अधिकतम 5.6 एचपी की पावर और 5.8 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसकी कीमत PKR 1,12,000 है।
मेट्रो MR70
होंडा CD70 पाकिस्तान में एक और पॉपुलर मोटरसाइकिल है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको PKR 1.57 लाख खर्च करने पड़ेंगे।
होंडा CD70
होंडा पाकिस्तान में पावरफुल CG125 मोटरसाइकिल भी पेश करता है। इस बाइक की बिल्ड क्वालिटी और सीटें थोड़ी बेहतर हैं, इसकी कीमत PKR 2.34 लाख है।
होंडा CG125
यूनाइटेड पाकिस्तान का एक घरेलू ब्रांड है जो 125 सीसी सेगमेंट में अपनी मोटरसाइकिल पेश करता है जिसकी कीमत PKR 1.64 लाख है।
यूनाइटेड 125cc
मेट्रो MR100 में 97 cc SOHC इंजन मिलता है और इसमें हेडलाइट फेयरिंग भी मिलती है। इस बाइक की कीमत PKR 1.23 लाख है।
मेट्रो MR100