ये 5 टिप्स अपनाएं और पैसे बचाएंये 5 टिप्स अपनाएं और पैसे बचाएं Gaurav Pandeyपैसे बचाने के लिए खुद को मोटिवेट करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है कि आप जो भी खर्च करें और जहां भी खर्च करें उसे एक जगह लिखते जाएं। लिखें क्या-कहां खर्च किया जब भी आपको सैलरी मिले तो पहला काम आपको यह करना चाहिए कि महीने का एक बजट बनाएं। इसमें कैटेगरी बनाएं कि कहां खर्च करना जरूरी है कहां बेफिजूल।इनकम को डिवाइड करें अपनी इनकम का एक हिस्सा हर हालत में आपातकालीन स्थिति के लिए बचा कर रखें। ऐसे में कई इमरजेंसी पड़ने पर आपको अलग से पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।इमरजेंसी सेविंग जरूर बनाएंयह तय करें कि अपनी इनकम का एक हिस्सा आप हर महीने सेव करें। इसमें आप उतना पैसा रख सकते हैं जितने से आपको अन्य खर्चों में दिक्कत न हो।बचत करने की आदत डालेंपैसे बचाने के लिए आपको यह आदत डालनी होगी कि जिन चीजों की जरूरत आपको नहीं हैं उन्हें कतई न खरीदें। धीरे-धीरे आपको इसका असर दिखेगा।गैरजरूरी चीजें न खरीदें