मोहना सिंह ने रचा इतिहास, बनीं भारत की पहली महिला तेजस फाइटर पायलटमोहना सिंह ने रचा इतिहास, बनीं भारत की पहली महिला तेजस फाइटर पायलटAshutosh Ojhaपहली महिला तेजस फाइटर पायलटमोहना सिंह ने 'फ्लाइंग बुलेट्स' स्क्वाड्रन में शामिल होकर इतिहास रच दिया।LCA तेजस में पायलटमोहना सिंह भारतीय वायुसेना के स्वदेशी LCA तेजस लड़ाकू विमान में पहली महिला पायलट बनीं।ऐतिहासिक उड़ानमोहना सिंह ने जोधपुर में 'तरंग शक्ति' अभ्यास में तीनों सेनाओं के उपप्रमुखों के साथ ऐतिहासिक उड़ान भरी।निर्देशित कियामोहना सिंह ने भारतीय सेना और नौसेना के उपप्रमुखों को LCA तेजस की उड़ान में निर्देशित किया।मेक इन इंडिया को दिया समर्थनLCA तेजस के साथ किया गया 'तरंग शक्ति' अभ्यास 'मेक इन इंडिया' का बड़ा समर्थन माना गया है।2016 में बनी थीं पहली महिला फाइटर पायलटमोहना सिंह, भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी के साथ 2016 में पहली महिला फाइटर पायलट बनीं।पहले मिग-21 उड़ाती थीं मोहनामोहना सिंह पहले मिग-21 विमान उड़ाती थीं और अब उन्हें LCA तेजस स्क्वाड्रन में पोस्ट किया गया है।राजस्थान के झुंझुनू से हैं मोहना सिंहमोहना सिंह राजस्थान के झुंझुनू जिले से हैं और उनका परिवार वायुसेना से जुड़ा रहा है।परिवार की विरासतमोहना सिंह के दादा विमान गनर थे और उनके पिता भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर हैं।