मोहना सिंह ने रचा इतिहास, बनीं भारत की पहली महिला तेजस फाइटर पायलट

Ashutosh Ojha

पहली महिला तेजस  फाइटर पायलट

मोहना सिंह ने 'फ्लाइंग बुलेट्स' स्क्वाड्रन में शामिल होकर इतिहास रच दिया।

LCA तेजस में पायलट

मोहना सिंह भारतीय वायुसेना के स्वदेशी LCA तेजस लड़ाकू विमान में पहली महिला पायलट बनीं।

ऐतिहासिक उड़ान

मोहना सिंह ने जोधपुर में 'तरंग शक्ति' अभ्यास में तीनों सेनाओं के उपप्रमुखों के साथ ऐतिहासिक उड़ान भरी।

निर्देशित किया

मोहना सिंह ने भारतीय सेना और नौसेना के उपप्रमुखों को LCA तेजस की उड़ान में निर्देशित किया।

मेक इन इंडिया को दिया समर्थन

LCA तेजस के साथ किया गया 'तरंग शक्ति' अभ्यास 'मेक इन इंडिया' का बड़ा समर्थन माना गया है।

2016 में बनी थीं पहली महिला फाइटर पायलट

मोहना सिंह, भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी के साथ 2016 में पहली महिला फाइटर पायलट बनीं।

पहले मिग-21 उड़ाती थीं मोहना

मोहना सिंह पहले मिग-21 विमान उड़ाती थीं और अब उन्हें LCA तेजस स्क्वाड्रन में पोस्ट किया गया है।

राजस्थान के झुंझुनू से हैं  मोहना सिंह

मोहना सिंह राजस्थान के झुंझुनू जिले से हैं और उनका परिवार वायुसेना से जुड़ा रहा है।

परिवार की विरासत

मोहना सिंह के दादा विमान गनर थे और उनके पिता भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर हैं।