Image Credit :  Google

रनों के लिए तरस रहे डेविड वॉर्नर के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दी ये खास सलाह

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने खास सलाह दी है। 

Image Credit :  Google

डेविड वॉर्नर एशेज सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

Image Credit :  Google

वह 9 पारियों में सिर्फ एक बार ही फिफ्टी प्लस  स्कोर बना पाए हैं। 

Image Credit :  Google

डेविड वॉर्नर ने एशेज सीरीज में 5 टेस्ट की 9 पारियों में 225 रन बनाए हैं। उनका हाई स्कोर 66 रहा।

Image Credit :  Google

खराब प्रदर्शन के चलते डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर खतरे में हैं, उन्हें टीम से ड्रॉप किए जाने की मांग तेज है।

Image Credit :  Google

मोहम्मद बोले 'मैं उनको क्रीज में रहे की सला दूंगा, वो स्विंग को काउंटर करने के लिए क्रीज से बाहर ना जाएं।' 

Image Credit :  Google

अजहरुद्दीन ने कहा 'डेविड वॉर्नर अगर अपनी क्रीज में रहकर ही बैटिंग करें तो उनके लिए ज्यादा सही होगा।' 

Image Credit :  Google

खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम मैनेजमेंट ने वॉनर पर भरोसा जाता और उन्हें आखिरी टेस्ट में भी जगह दी है।

Image Credit :  Google

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की  एशेज सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है।

Image Credit :  Google