मोदी ने देश को सौंपी यशोभूमि; 6 बड़ी बातें
Image Credit : Google
कुल 221 एकड़ से ज्यादा का रकबा रखते यशोभूमि कॉम्पलेक्स में बिल्डअप एरिया 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक में कन्वेंशन सेंटर बना है, जबकि भारत मंडपम का 123 एकड़ का रकबा इसके (यशोभूमि के) मुकाबले लगभग आधा है।
Image Credit : Google
एरिया
यशोभूमि की अनुमानित लागत 25,703 करोड़ रुपए है, जो भारत मंडपम के कुल 2700 करोड़ रुपए के बजट से लगभग 10 गुणा ज्यादा है। यशोभूमि का निर्माण दो चरणों में होना है, जिनमें से पूरा हो चुके पहले चरण के काम पर 5400 करोड़ रुपए खर्च आए हैं।
Image Credit : Google
बजट
यशोभूमि के नाम से जाने जाते इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICEC) के मेन ऑडिटोरियम में 6000 लोग बैठ सकते हैं। पंखुड़ियों की सीलिंग वाले ग्रैंड बॉलरूम में की क्षमता 2500 की है। इसके अलावा एक्सटेंडेड ओपन एरिया में 500 लोगों के बैठने के लिए जगह होगी।
Image Credit : Google
सिटिंग कैपेसिटी
15 कन्वेंशन सेंटर्स वाले यशोभूमि कॉम्पलेक्स में बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां की सुविधाएं होंगी। सरकार का यहां हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर के 100 कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य है।
Image Credit : Google
टारगेट
यशोभूमि कॉम्पलेक्स का अपना मेट्रो स्टेशन है, वहीं इसे सड़कमार्गों-द्वारका एक्सप्रेसवे और सिक्सलेन अर्बन एक्सटेंशन रोड से भी सीधे तौर पर जोड़ने की दिशा में काम चल रहा है। इसके 10 किलोमीटर के दायरे में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और बड़ी संख्या में फाइव स्टार होटल हैं।
Image Credit : Google
कनेक्टिविटी
यशोभूमि कॉम्पलेक्स में कुल 34 हजार 808 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसमें से इंडोर पार्किंग की क्षमता 28608 वाहनों की होगी। इसी के साथ आउटडोर पार्किंग में भी 6200 वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
Image Credit : Google
पार्किंग