100% फोन चार्ज किया तो क्या हो सकता है?100% फोन चार्ज किया तो क्या हो सकता है?आज के समय में हम सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।इसके सही इस्तेमाल करने का तरीका हर किसी को पता नहीं होता है।समय से पहले ही फोन में खराबी देखने को मिलने लगती है।लापरवाही से होगा फोन खराबलापरवाही से होगा फोन खराबइसलिए फोन यूज करने के दौरान छोटी-छोटी बातों पर भी जरूर गौर करना चाहिए।फोन यूज करने का तरीकाफोन यूज करने का तरीकाचार्जिंग करते समय में भी ध्यान रखना जरूरी होता है कि 100% से ज्यादा न हो।चार्जिंग करने का तरीकाचार्जिंग करने का तरीकाफोन को 100% होने से पहले ही चार्जिंग से हटा दें, आप 99% पर भी फोन हटा सकते हैं।ऐसे में क्या करें?ऐसे में क्या करें?फोन को 0% होने तक चार्जिंग पर लगाने की न सोचें, बल्कि 20% होने पर ही चार्ज कर लें।कब करना चाहिए चार्जकब करना चाहिए चार्जफोन को अधिक चार्ज करने या बिल्कुल बैटरी खत्म चार्ज होने पर चार्ज नहीं करना चाहिए।प्रोसेसर पर पड़ता है असरप्रोसेसर पर पड़ता है असरचार्जिंग के गलत तरीके से फोन में हैंग होने की भी समस्या होने लगती है।हैंग की भी समस्याहैंग की भी समस्या