Deeksha Priyadarshi
स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी यूज होती है। इसमें पॉजिटिव और नेगेटिव इलेक्ट्रोड होती है, जिसके कारण ये चार्ज होता है।
जब फोन की बैटरी का कोई पार्ट टूट जाता है, तो इससे अक्सर फोन ब्लास्ट होने का खतरा होता है।
फोन की बैटरी खराब होने की सबसे बड़ी वजह उसका गर्म होना है। अधिक चार्ज होने के कारण बैटरी जल्दी गर्म हो जाती है। इससे थर्मल रनवे नाम का चेन रिएक्शन हो सकता है।
कई बार फोन गिरने के कारण, बहुत देर तक धूप में रहने, और चार्जिंग सर्किट में प्रॉब्लम होने से भी बैटरी डैमेज होती है।
अगर आप बहुत पुराना मोबाइल यूज कर रहे हैं तो इसका इंटरनल एलिमेंट खराब हो सकता है या बैटरी फूल सकती है। इससे ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।