Mobile Data बचाने के सबसे आसान तरीके, फटाफट जान लो...

Sameer Saini

क्या आपके फोन में भी डाटा फटाफट खत्म हो जाता है जिसके बाद आपको एक एक्स्ट्रा रिचार्ज करवाना पड़ता है।

एक्स्ट्रा रिचार्ज

तो अब चिंता न करें सिर्फ इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपना डाटा बचा सकते हैं। चलिए जानते हैं...

फॉलो करें टिप्स

सेटिंग में जाकर ऐसे ऐप्स ढूंढे जो ज्यादा डाटा यूज कर रहे हैं उन्हें फिर WiFi मोड पर सेट कर दें।

ऐप्स को WiFi मोड पर रखें

सेटिंग में आपको एक डाटा लिमिट सेट करने का भी ऑप्शन मिलता है जिसके जरिए भी आप अपना Mobile डाटा बचा सकते हैं।

लिमिट करें सेट

हाई क्वालिटी पर वीडियो देखने में सबसे ज्यादा डाटा यूज होता है इसलिए आजकल सभी प्लेटफार्म पर क्वालिटी सेट करने का ऑप्शन मिलता है उसे यूज करें।

नॉर्मल क्वालिटी पर देखें वीडियो

फोन में मौजूद ये सेटिंग तो काफी कमाल की है इसके जरिए आप डाटा पर पूरा कंट्रोल रख सकते हैं। कौन-सा ऐप डाटा यूज कर सकता है आप इसे भी चुन सकते हैं।

डाटा सेवर मोड