Ashutosh Ojha
सवाल-‘अगर आप आज मिस वर्ल्ड का खिताब जीत जाएं तो क्या करेंगी और 1994 की मिस वर्ल्ड में क्या खूबियां होनी चाहिए?’ जवाब-"अगर मैं आज मिस वर्ल्ड बनी तो मैं अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी और मन से निभाऊंगी।"
सवाल- ‘आप अगर मिस वर्ल्ड बनती हैं तो आप इनाम की राशि से क्या करेंगी। क्या आप इसे दान में देंगी? ’ जवाब-"मैं अपनी इनाम राशि किसी और के साथ क्यों शेयर करूंगी। ये मेरी इनाम राशि है, इसे मैं अपने दोस्तों और परिवार पर खर्च करूंगी।"
सवाल-‘अगर आप दुनिया में कुछ भी बन सकती होतीं, तो क्या बनतीं?’ जवाब- "मैं ब्रिटिश एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न की तरह बनना चाहती हूं।"
सवाल-‘बीते साल की विनर भी भारत से थीं, इस वजह से क्या दबाव में हैं?’ जवाब- "मैं दबाव में सबसे बेहतर काम करती हूं. जब दबाव होता है, तब उम्मीदें होती हैं और जब उम्मीदें होती हैं तब मैं कामयाबी के लिए जोश से भर जाती हूं।"
सवाल-"आप इस दुनिया में किस प्रोफेशन को सबसे अधिक वेतन पाने का हकदार मानती हैं?" जवाब-"मां अपने बच्चे के सपनों को पूरा करने के लिए बलिदान देती है इसलिए मेरी नजर में सबसे ज्यादा सम्मान और वेतन पाने का अधिकार मां रखती है।"