MG की यह नई कार Blackstrom edition, फीचर देखकर रह जाएंगे दंग 

Image Credit : Google

MG Astor Blackstrom edition में पैनोरमिक स्काईरूफ, एक ऑल-ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल दी गई है।

Image Credit : Google

मिलेगी सनरूफ

इस नई कार में रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील मिलते हैं। कार में  ब्लैक फिनिश हेडलैंप दिए गए हैं। 

Image Credit : Google

ब्लैक अलॉय व्हील

MG Astor Blackstrom edition में  ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश और ब्लैक फिनिश रूफ रेल्स के साथ-साथ फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' लोगो है।

Image Credit : Google

ब्लेकस्टॉर्म का लोगो

MG Astor Blackstrom edition शुरुआती कीमत 14,47,800 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। इसका टॉप मॉडल 15,76,800 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। 

Image Credit : Google

यह होगी कीमत

कार में 1.3-लीटर का टर्बों चार्ज इंजन मिलता है।  कार में 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। 

Image Credit : Google

पावरफुल इंजन

यह इंजन 140 PS की पावर और 220 Nm की पीक टॉर्क देता है। कार में क्रूज कंट्रोल और हाई-बीम असिस्ट लाइट का फीचर है। 

Image Credit : Google

क्रूज कंट्रोल

कार में 15.43 kmpl की माइलेज मिलती है। MG Astor Blackstrom edition में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम मिला है।

Image Credit : Google

हाई माइलेज कार

कार में 10.1-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। MG Astor Blackstrom edition में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Image Credit : Google

टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम