ये है भारत की सबसे धीमी ट्रेन, साइकिल से भी कम है स्पीड!ये है भारत की सबसे धीमी ट्रेन, साइकिल से भी कम है स्पीड!Avinash Tiwariक्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे धीमी ट्रेन कौन सी है? जवाब पता है?मेट्टुपालयम ऊटी नीलगिरि (तमिलनाडु) पैसेंजर ट्रेन देश की सबसे धीमी ट्रेन है। ये है सबसे धीमी ट्रेन यह पैसेंजर ट्रेन महज 10 kmph की रफ्तार से चलती है। सबसे धीमी ट्रेन की रफ्तार यूनेस्को ने इस ट्रेन को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है। एतिहासिक धरोहरनीलगिरि माउंटेन रेलवे इस ट्रेन का संचालन प्रतिदिन करता है। रोज चलती है ये ट्रेन यह ट्रेन सुबह 7:10 बजे मेट्टुपलायम से चलती है और 12 बजे ऊटी पहुंचती है। कब चलती है ये ट्रेन ?भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत है।भारत की सबसे तेज ट्रेन यह ट्रेन 160 kmph से लेकर 180 kmph की स्पीड से दौड़ सकती है। वंदे भारत की स्पीड