...और फिर इस तरह 12वीं फेल शर्माजी के लड़के ने प्यार के लिए पलट  दी दुनिया

कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही है जो लड़ा नहीं। यह लाइन मनोज शर्मा पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। 

हारा वही है जो लड़ा नहीं

मनोज महाराष्ट्र कैडर से आईपीएस हैं। हारी हुई बाजी को कैसे जीती जाए, ये इसकी मिसाल हैं।

मिसाल

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जन्मे मनोज नौवीं, 10वीं और 11वीं में जैसे-तैसे पास हुए लेकिन नकल न होने से वे 12वीं में फेल हो गए।

12वीं में हुए फेल

मनोज के साथी अनुराग पाठक ने उन्हीं के जीवन पर एक उपन्यास लिखा है, जिसका शीर्षक है ‘ट्वेल्थ फेलः हारा वही जो लड़ा नहीं’।

उपन्यास

इस उपन्यास की रियल स्टोरी को लेकर निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने ‘12th Fail’ मूवी बनाई है। जिसमें आईपीएस मनोज शर्मा के संघर्ष को दिखाया गया है।

12th Fail

दिल्ली में UPSC की कोचिंग के दौरान मनोज शर्मा को उत्तराखंड के अल्मोड़ा की श्रद्धा जोशी से प्यार हो गया।

कोचिंग में हुआ प्यार

एक बार मनोज ने श्रद्धा को यह कहते हुए प्रपोज किया था, ‘तुम आई लव यू कह दो तो मैं दुनिया पलट दूंगा।’ और हुआ वही।

प्रपोज किया

और मनोज ने चौथे अटेंप्ट में 121वीं रेंक के साथ यूपीएससी निकालकर दुनिया पलट के दिखा दी।

... और पलट दी दुनिया