Deeksha Priyadarshi
मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स के अनुसार मालदीव में भारत ते 77 सैनिक हैं। ये सैनिक वहां लीज पर दिए हेलिकॉप्टर्स और डोर्नियर एयरक्राफ्ट की देखभाल करती हैं और लोगों को ट्रेनिंग देते हैं।
इसके अलावा मालदीव ने 43 भारतीय को डिपोर्ट करने का फैसला किया है। मालदीव ने 186 विदेशियों के खिलाफ फैसला लिया, जिनमें 43 भारतीय हैं।
मालदीव ने इन 43 लोगों के ऊपर वीजा का उल्लंघन और ड्रग्स से जुड़े अपराध करने का इल्जाम लगाया है।
नशे के लिए उस जहर का इस्तेमाल किया जाता है जो दिमाग पर असर करता है। इससे पैरालाइसिस अटैक आने का भी खतरा रहता है।