Malaika Arora ने 7 मूड के साथ लिए 7 अलग अवतार 

बोल्ड एक्सप्रेशंस 

मलाइका अरोड़ा ने बोल्ड लुक में फोटो पोस्ट की है. बड़ी सी बिंदी लगाकर वो सिडक्टिव एक्सप्रेशंस देते हुए दिखाई दे रही हैं. 

डिनर टाइम

व्हाइट ग्लैमरस ड्रेस पहनकर मलाइका मजेदार खाने का लुत्फ उठती हुई नजर आ रही हैं. उन्हें हेल्दी ईटिंग करते हुए देखा जा सकता है.

बाथरोब में मलाइका 

मलाइका अरोड़ा को देखकर लग रहा है कि वो खाने-पीने की शौकीन हैं. बाथरोब में बैठकर एक्ट्रेस यम्मी फूड एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. 

स्ट्रीट फैशन 

मलाइका अरोड़ा ने अपना फंकी स्ट्रीट फैशन दिखाया है. ब्लैक जैकेट और कैप में एक्ट्रेस बेहद फैशनेबल लग रही हैं.  

फॉर्मल लुक

आइस ब्लू पैंट सूट में मलाइका अरोड़ा काफी अलग लग रही हैं. उनका बॉस लेडी लुक काफी शानदार है. 

योगा लुक

मलाइका अरोड़ा ग्रीन योगा आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के साथ उनका डॉग भी नजर आ रहा है. 

सेल्फी 

मलाइका अरोड़ा ब्लैक ड्रेस में सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं. भले ही इस ड्रेस में उनका पूरा फोटोशूट हो गया, फिर भी एक सेल्फी तो बनती है.