MP का एक गांव, जो देश-विदेश के टूरिस्टों की पहली पंसदMP का एक गांव, जो देश-विदेश के टूरिस्टों की पहली पंसदPooja Mishraलाडपुरा खास गांवमध्य प्रदेश का लाडपुरा खास गांव ऐसा है, जहां देश-विदेश से टूरिस्ट घूमने आते हैं। यह उनकी पहली पंसद भी है। आइए इसके बारे में जानते हैं.शांत वातावरण इस गांव में टूरिस्टों को बुंदेली संस्कृति समेत यहां के रहन-सहन और खेती बाड़ी के काम से रूबरू कराया जाता है। प्राकृतिक संसाधन इस गांव में प्राकृतिक संसाधनों का खजाना है। यहां आपको पहाड़ों, तालाबों और जंगलों की लजवाब खूबसूरती देखने को मिलती है। विलेज होम स्टे की व्यवस्था इस गांव में लोगों को रहने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना होता है, क्योंकि यहां विलेज होम स्टे की व्यवस्था बेहतरीन है।Never Quitगांव में आने वाले पर्यटकों को कबड्डी, गुल्ली-डंडा और चौसर जैसे जमीन से जुड़े हुए खेल खिलाए जाते हैं।जमीन से जुड़े खेलशैक्षिक योग्यता लाडपुरा गांव में रहने वाले 80 प्रतिशत लोग पढ़े-लिखे हैं। इससे पर्यटकों को उनके साथ बात करने में परेशानी नहीं होती। बेस्ट टूरिस्ट विलेजसाल 2022 में UNWTO ने इस गांव को बेस्ट टूरिज्म विलेज का अवॉर्ड दिया था।