खास है ये स्मार्ट रिंग जो रखेगी धड़कनों से लेकर नींद तक का ख्यालखास है ये स्मार्ट रिंग जो रखेगी धड़कनों से लेकर नींद तक का ख्यालइस स्कीम के तहत कई ऐसे प्रोडक्ट मार्केट में आ रहे हैं, जिनकी धूम भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक जा पहुंची है।स्कीम के तहततकनीकी के रेस में अपनी जगह बनाते हुए भारत की स्टार्टअप कंपनी ने एक स्मार्ट रिंग लॉन्च की है, जिसे भारत के बाहर विदेशों में भी लॉन्च किया जाएगा।स्मार्ट रिंगइस स्मार्ट रिंग को IIT Madras इनक्यूबेशन सेल में स्थित स्टार्टअप म्यूज वियरेबल्स ने विकसित किया है।IIT Madrasयह एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग और कॉन्टेक्ट लेस पेमेंट फीचर के साथ आती है।featuresयह स्मार्ट रिंग हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग जैसी क्षमताओं से लैस होगी।हेल्थ और फिटनेसइस स्मार्ट रिंग से आप आप हार्ट रेट को माप पाएंगे। इसके अलावा हार्ट रेट के जरिए यह बॉडी रिकवरी लेवल्स को भी ट्रैक कर पाएगी। हार्ट रेटसाथ ही इसमें बॉडी टेम्परेचर समेत spO2 मॉनिटरिंग फीचर भी मौजूद होगा। spO2