चेहरे पर दिख रहे 5 लक्षण, समझ लें खराब हो चुका है लंग्स

त्वचा की परतों पर नीला या बैंगनी कलर का दाग या धब्बा लंग्स डैमेज होने की ओर इशारा देता है। साथ ही सांसों से जुड़ी बीमारियों की ओर भी इशारा कर सकता है। 

त्वचा का नीला या बैंगनी दिखना

सारकॉइडोसिस नामक स्थिति के कारण त्वचा पर लाल रंग के दाने से दिखाई देते हैं। आमतौर पर ये लक्षण टखनों और पैरों के निचे वाले हिस्से पर दिखते हैं। हालांकि, कुछ लक्षण गाल और कानों पर भी देखे जा सकते हैं। 

त्वचा पर लाल धब्बे होना

हाथ और पैरों की उंगलियों की त्वचा पर सूजन या फूला सा आपको दिख रहा है, तो समझ जाएं कि फेफड़ों से जुड़ी कोई बीमारी है जैसे- फेफड़ों के कैंसर, टीबी, ब्रोन्किइक्टेसिस, इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस जैसी परेशानी हो गई है। ऐसे लक्षण दिखें, तो जल्दी जांच करवाएं।  

हाथ-पैरों की उंगलियों की त्वचा बल्ब जैसी फूलना  

चेहरे, सिर पर ज्यादा पसीना आना भी फेफड़ों से जुड़ी बीमारी है। इसे क्रैनियोफेशियल हाइपरहाइड्रोसिस के रूप में भी जाना जाता है। ये लक्षण फेफड़ों के डैमेज होने का इशारा करते हैं। 

चेहरे पर पसीना आना 

ये लक्षण आमतौर पर फेफड़ों के कैंसर से जुड़े हो सकते हैं। पैनकोस्ट ट्यूमर में इस तरह के लक्षण दिख सकते हैं। ऐसे में आंखों और चेहरे की नसें पर ज्यादा असर होता है। अगर इस तरह के लक्षण दिखें, तो तुरंत अपने फेफड़ों की जांच करवाएं।  

आंखों की पलकें कमजोर होना