Lung Cancer के ये हैं  7 शुरुआती संकेत

Deepti Sharma

आवाज उत्पन्न करने में परेशानी या असामान्य बदलाव शुरुआती फेफड़ों के कैंसर का लक्षण हो सकता है।  

आवाज का कर्कश होना

जैसे-जैसे फेफड़ों का कैंसर फैलता है, तो यह ट्यूमर पैदा करता है और ये सिर के साथ ही आर्म्स से खून को वापस दिल तक ले जाने वाली बड़ी नस को ब्लॉक करता है।

शरीर के ऊपरी हिस्से में सूजन

खांसी के साथ-साथ थूक में हल्का खून आना भी संकेत हो सकता है।  

खूनी खांसी

लंग्स कैंसर के लिए फेफड़ों की कैपेसिटी में कमी के कारण सांस लेने में परेशानी महसूस हो सकती है।

धीमी और गहरी सांस

सीने में या पीठ के पीछे दर्द महसूस हो सकता है,  जो ज्यादातर एक जानलेवा होता है।

दर्द होना

बिना किसी कारण ही अगर अचानक से वजन कम होना भी लंग्स कैंसर का एक संकेत है।  

वजन कम होना

खाने की इच्छा में कमी, जिससे वजन कम होने का कारण बनता है, ये भी लंग्स कैंसर का संकेत हो सकता है।

भूख की कमी