ये हैं BP Low होने के 7 शुरुआती संकेत 

Deepti Sharma

अगर ब्लड प्रेशर कम हो रहा है तो चक्कर आ सकते हैं। अगर बार-बार लगातार ऐसा महसूस कर रहे हैं, तो डॉक्टर को दिखाएं। 

चक्कर आना

जिनका ब्लड प्रेशर कम रहता है, उन्हें बेहोशी आ सकती है। इस तरह के लक्षण अगर खुद में महसूस होते हैं, तो तुरंत अपना बीपी चेक करवाएं। 

बेहोशी आना

जिनका लो ब्लड प्रेशर होता है उनको देखने में भी कमजोरी आती है। अगर आप ऐसा कुछ भी महसूस करते हैं, तो तुरंत सावधान हो जाएं। 

धुंधला दिखन

कई बार कम ब्लड प्रेशर होने पर व्यक्ति को वोमिटिंग की समस्या हो सकती है। इसे बिल्कुल इग्नोर न करें। 

वोमिटिंग होना

अगर बिना काम करे भी आपको बेवजह थकान होती है, तो आप लो ब्लड प्रेशर से ग्रस्त हो सकते हैं।

थकान रहना

लो ब्लड प्रेशर के मरीजों को किसी भी चीज में ध्यान करने में भी परेशानी आती है। इस लक्षण को कभी-कभी पहचानना मुश्किल होता है। 

फोकस में कमी आना 

लो ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर सांस लेने की स्पीड में भी बदलाव आता है और सांस लेने में भी परेशानी होती है। 

सांस लेने में परेशानी