लो बीपी के 7 शुरुआती संकेतलो बीपी के 7 शुरुआती संकेतDeepti Sharmaलो बीपी का सबसे पहला लक्षण घबराहट हो सकता है। अगर बेचैनी या घबराहट महसूस हो रही है, तो यह ब्लड प्रेशर कम होने का संकेत है।घबराहट होनाअगर अचानक ही चक्कर आने लगते हैं, तो यह भी ब्लड प्रेशर कम होने का संकेत हो सकता है।चक्कर आनाअगर धीरे धीरे बेहोशी छा रही है और आप उठ नहीं पा रहे हैं, तो हो सकता है कि बीपी कम हो रहा है। क्योंकि कम ब्लड प्रेशर होने पर बेहोशी छा जाती है। बेहोशी छा जानाअगर चक्कर आने के साथ ही धुंधला दिख रहा है तो ये भी लो ब्लड प्रेशर का संकेत हो सकता है। इसमें आंखों पर असर पड़ता है।साफ न दिखनाअगर बिना कोई काम करे ही थकान महसूस होती है तो इसका संकेत यह है कि आपका ब्लड प्रेशर लो हो रहा है। बिना वजह थकान होनाजब बीपी लो होता है तो सांस लेने में समस्या होती है। अगर ऐसा कुछ लग रहा है तो ये लो ब्लड प्रेशर का संकेत हो सकता है।सांस लेने में परेशानीलो ब्लड प्रेशर के कारण दिल की धड़कन में असमानता हो सकती है।दिल की धड़कन में असमानता