सर्दियों में आपको फिट रखेंगी ये 5 एक्सरसाइज

सेहतमंद और स्लिम-ट्रिम रहना हर किसी की चाहत होती है। ब्रिटिश फिटनेस गुरु Joe Wicks के सुझाए ये 5 एक्सरसाइज आपको फिट भी रखेंगे और वेटलॉस में भी मददगार होंगे। आइए जानते हैं...

एक्सरसाइज

एक्सरसाइज

एक ही स्थान पर दौड़ें। ध्यान रहे, आपकी पीठ सीधी रहे और अपने घुटनों को जितना हो सके ऊपर उठाएं।

जॉगिंग करें

जॉगिंग करें

पैरों को कंधे की चौड़ाई के बराबर दूरी पर रखकर खड़े हो जाएं। उसके बाद उठक-बैठक करें। यह एक्सरसाइज रोज 10 मिनट तक करें।

स्क्वैट्स (उठक-बैठक)

स्क्वैट्स (उठक-बैठक)

सीधे खड़े होकर आर्म्स को अपने सिर के ऊपर उठाएं। घुटनों को एक-एक करके अपने कूल्हों के ऊपर लाएँ। 15-20 बार इस एक्सरसाइज को करें।

घुटने मोड़ने की एक्सरसाइज

पैरों को कंधे की चौड़ाई के बराबर अलग करके खड़े हों। दाहिने पैर को पीछे की ओर करते हुए नीचे की ओर झुकाएं। दोनों घुटनों को 90 डिग्री तक मोड़ें।

रिवर्स लंग्स एक्सरसाइज

रिवर्स लंग्स एक्सरसाइज

इस एक्सरसाइज को करने के लिए आप जमीन पर ही हाथ-पैरों को ऐसे मूव करें जैसे आप किसी पहाड़ पर चढ़ रहे हों।

माउंटेन क्लाइंबर्स

माउंटेन क्लाइंबर्स