कांग्रेस के मेनिफेस्टो की 7 बड़ी बातेंकांग्रेस के मेनिफेस्टो की 7 बड़ी बातेंAshutosh Ojha10 फीसदी आरक्षणआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10 फीसदी आरक्षण लागू किया जाएगा।बैकलॉग वेकेंसीजएक साल के भीतर SC, ST और OBC के लिए आरक्षित पदों की सभी बैकलॉग वेकेंसीज भरी जाएंगी।रेग्यूलर नौकरीसार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में कर्मचारियों का कान्ट्रेस्ट सिस्टम खत्म कर उन्हें रेग्यूलर किया जाएगा।स्टूडेंट्स स्कॉलरशिपOBC, SC और ST स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप की धनराशि डबल की जाएगी।स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप 21 वर्ष से कम उम्र के टेलेंटेड खिलाड़ियों को हर महीने 10 हजार रुपये स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप दी जाएगी।विदेश में पढ़ाईविदेश में स्टडी के लिए मौलाना आजाद स्कॉलरशिप स्कीम पुनः शुरू की जाएगी। स्कॉलरशिप की संख्या भी बढ़ेगी।महिलाओं को आरक्षण सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।ये हैं दिल्ली के 5 सबसे अमीर लोग