अगर अक्सर वोमिटिंग महसूस होती है, तो यह लिवर खराब होने के संकेत होते हैं। इसके अलावा मल के साथ खून आए, तो यह लिवर डैमेज होने का लक्षण हो सकता है।
वोमिटिंग
क्रोनिक लिवर डिजीज के कारण पेट में पानी जमा होता है, जिसके कारण पेट के साइज में अचानक ही बदलाव नजर आने लगता है। पेट में फैलाव भी लिवर खराब होने का लक्षण होता है।
पेट की सूजन
स्किन में खुजली होना लिवर की बीमारी के आम लक्षणों में से एक है। यह ऑब्सट्रक्टिव पीलिया का संकेत होता है। इसके अलावा यह पैंक्रियाज के कैंसर का प्राइमरी बाइल सिरोसिस की वजह भी होता है।
स्किन में खुजली
अगर नींद से जुड़ी समस्या हो रही है, तो इसका मतलब है कि लिवर वेस्ट चीजों को बाहर नहीं कर पा रहा है। इससे स्लीप साइकिल गड़बड़ा सकता है।
नींद की कमी
क्रोनिक लिवर की बीमारी में पैरों में पानी जमा हो सकता है, इससे पैरों में सूजन आती है। अगर पैरों में बेवजह ही सूजन दिख रही है, तो इसे बिल्कुल भी इग्नोर न करें।
पैरों में सूजन
यूरिन का कलर बदल रहा है तो यह लिवर से जुड़ी समस्याओं का संकेत होता है। असल में, लिवर खराब होने के कारण बिलीरुबिन का लेवल अचानक से बढ़ता है, इससे किडनी में डिस्चार्ज होने लगता है।
पेशाब के रंग में बदलाव
अगर लिवर से जुड़ी कोई भी समस्या है, तो इसका मतलब है वह कमजोर होने लगा है। जब लिवर में शरीर का ज्यादातर ब्लड जमा होने लगे, तो उसका साइज बढ़ता है और इसी वजह से लिवर में दर्द शुरू होता है।