लिवर संक्रमण के 7 शुरुआती संकेत 

Deepti Sharma

लिवर संक्रमण के साथ तेज बुखार महसूस करते हैं, तो ये भी लिवर की समस्याओं से जुड़ा है।

तेज बुखार

लिवर के आस-पास दर्द या असहनीयता महसूस हो सकती है। अगर पेट में लगातार दर्द हो रहा है, तो ये भी एक संकेत है। 

पेट में दर्द

हाई ब्लड प्रेशर महसूस हो सकता है, जो लिवर के संक्रमण के साथ जुड़ा होता है।

हाई ब्लड प्रेशर

त्वचा और आंखों का पीलापन लिवर संक्रमण का लक्षण हो सकता है।

पीलिया

पेट में सूजन महसूस करते हैं, तो ये भी लिवर के संक्रमण का संकेत हो सकता है।

पेट में सूजन

वोमिटिंग महसूस करना या खाने के बाद मन खराब होना भी लिवर समस्याओं से जुड़ा हो सकता है।

वोमिटिंग होना

अगर बिना काम करे ही आपको थकान महसूस हो रही है, तो लिवर संक्रमण के संकेत हो सकते हैं। 

थकान होना