लिवर सिरोसिस के शुरुआती लक्षण

Deepti Sharma

जिन्हें लिवर सिरॉसिस की समस्या होती है, उन्हें हर समय थकान रहती है। 

हर समय थकान होना

लिवर सिरॉसिस के मरीजों की स्किन पर लगातार खुजली बनी रहती है।

स्किन पर खुजली 

लिवर सिरॉसिस से पीड़ितों की सेक्सुअल इंटरकोर्स की इच्छा खत्म हो जाती है। पुरुषों का खराब मूड और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या हो जाती है। 

फिजिकल रिलेशन 

महिलाओं में लिवर सिरॉसिस होने पर पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं और मेंटल के साथ-साथ शारीरिक समस्याएं भी होती हैं।

अनियामित पीरियड

लिवर विटामिन के की मदद से एक प्रोटीन पैदा करता है जो ब्लड क्लॉट के लिए जरूरी है। अगर ये नहीं होता है तो प्रोटीन नहीं बन पाता है और चोट लगने पर खून बहता ही रहता है।

खून बहना  

बिना कुछ किए एक्सरसाइज अगर वजन कम होता है तो समझ लें आपके अंदर कुछ परेशानी बन रही है। ये भी लिवर सिरॉसिस के शुरुआती संकेत हैं। 

वजन का कम होना