25 जनवरी को हल्की बारिश, यह होगा असर 25 जनवरी को हल्की बारिश, यह होगा असर Amit Kasanaगलन भरी ठंडउत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में मौसम का सितम जारी है।तापमान 2.1°Cहिल स्टेशन ऊटी में न्यूनतम तापमान 2.1°C दर्ज किया गया है25 मीटर तक विजिबिलिटी IMD के अनुसार आगरा में 23 जनवरी को सुबह विजिबिलिटी 0 थी। वहीं, अंबाला, पटियाला, वाराणसी और असम के तेजपुर में 25 मीटर तक रही।हल्की बारिश होगी25 जनवरी को वेस्टर्न हिमालयन रीजन में हल्की बारिश होगी। जिसके बाद इसका असर दिल्ली में दिखेगा।26 जनवरी तक घना कोहरा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में 26 जनवरी तक घना कोहरा और अति घना कोहरा पड़ेगा।28 ट्रेनें लेट उत्तर रेलवे की 28 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इनमें मानिकपुर से निजामुद्दीन एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 4 घंटे तक लेट है।