LIC Plans: ये हैं 7 बेस्ट जीवन बीमा पॉलिसी

Simran Singh

भारतीय जीवन बीमा निगम एक भरोसेमंद पॉलिसी कंपनी में से एक हैं।

LIC

हम आपको एलआईसी के 7 बेस्ट जीवन बीमा प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

LIC Best Plans

जीवन उमंग एक डुअल बेनिफिट वाली पॉलिसी है। ये परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सैलरी और सेविंग ऑप्शन के साथ आती है।

LIC Jeevan Umang Plan

जीवन लाभ एक गैर-लिंक्ड पर्सनल बीमा पॉलिसी है। लंबी अवधि के साथ प्लान में निवेश किया जा सकता है।

LIC Jeevan Labh Plan

बीमा ज्योति पॉलिसी मृत्यु लाभ के साथ आती है। इसमें परिवार को 125% बेसिक बीमा राशि या 7 गुना सालाना प्रीमियम से ज्यादा गारंटी रिटर्न मिलता है।

LIC Bima Jyoti Plan

साल 2024 के टॉप प्लानों में से एक नया पेंशन प्लस प्लान है। इसमें निवेश कर आप अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

LIC New Pension Plus Plan

टेक टर्म को शुद्ध अवधि सुरक्षा योजना के रूप में जाना जाता है। ये भी एक क नॉन-लिंक्ड प्लान है।

LIC Tech Term Plan

धन संचय एक सिंगल प्रीमियम लेवल पॉलिसी है। ये 5 साल, 10 साल और 15 साल की अवधि के साथ है।

LIC Dhan Sanchay

एलआईसी जीवन अमर में ज्यादा खास प्रीमियम रेट्स नहीं है। इसलिए ये एलआईसी का एक किफायती प्लान कहलाता है।

LIC Jeevan Amar Plan