चेक बाउंस होने को लेकर क्या कहता है कानून

Deeksha Priyadarshi

आपने कई बार किसी को कहते सुना होगा कि चेक बाउंस हो गया, लेकिन क्या आप इससे जुड़ी कानूनी प्रक्रिया जानते हैं। चेक बाउंस होने पर 2 साल की जेल तक हो सकती है।

चेक बाउंस होने पर 2 साल की जेल

चेक बाउंस होना भी एक तरह का अपराध है और इसपर Negotiable Instrument Act 1881 का सेक्शन 138 लागू होता है। 

कौन सा सेक्शन होगा लागू

चेक बाउंस होने पर शिकायत करने के बाद ही एक्शन लिया जाता है और शिकायत करने के लिए कुछ नियम फॉलो करना जरूरी है।

शिकायत दर्ज होने बाद ही  लिया जाएगा एक्शन

इसके लिए जरूरी है कि चेक जारी किए जाने की तारीख के तीन महीने अंदर या फिर जिस डेट तक चेक मान्य हो, उसे बैंक में जमा करवा दें।

3 महीने के अंदर चेक  जमा करना जरूरी

इसके अलावा चेक बाउंस करने पर चेक देने वालों से 30 दिनों के अंदर लिखित में चेक में लिखी राशि देने की मांग करना जरूरी है। 

लिखित देकर मांगे पैसे

अगर चेक जारी करने वाला व्यक्ति चेक बाउंस होने की शिकायत मिलने के 15 दिन बाद पैसे ना दो तो कंप्लेंट दर्ज करवाएं।

नोटिस के 15 दिन बाद दर्ज करें शिकायत

मुकदमा दर्ज होने के बाद कोर्ट चाहे तो चेक से दोगुने पैसे दिलवा सकता है। इसके अलावा आरोपी को 2 साल की जेल और पेनल्टी भी लगाई जा सकती है। 

दोगुने पैसे भी मिल सकते हैं

court decision