2 मिनट में Slow Laptop को बनाएं नए जैसा, बदलें सिर्फ 4 Settings!

क्या आप भी लैपटॉप की स्लो स्पीड से परेशान हो गए हैं?

तो अब और परेशान न हों, आज हम आपको ऐसी 4 Settings बताएंगे जिससे आप पुराने Laptop को नए जैसा बना सकते हैं।

Turn off Visual Effects लैपटॉप की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए सबसे पहले लैपटॉप के विसुअल इफेक्ट्स ऑफ कर दें।

Start-Up Programs जो ऐप्स और सॉफ्टवेयर जरूरी नहीं हैं उन्हें Start-Up प्रोग्राम्स से तुरंत हटा दें।

Reset your PC अगर आपको ज्यादा समस्या आ रही है तो आप फोन की तरह लैपटॉप को भी एक बार जरूर रिसेट करें।

Update Windows सॉफ्टवेयर अपडेट समय पर करें। इसे आप भूल न जाएं इसलिए Automatic Update ऑप्शन ऑन कर दें।  

Hardware Clean इसके अलावा आप खुद या किसी प्रोफेशनल से हार्डवेयर क्लीन करके भी लैपटॉप स्पीड बढ़ा सकते हैं।