मालदीव से भी खूबसूरत हैं भारत के ये डेस्टीनेशंस

पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने लक्षद्वीप विजिट की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो इस खूबसूरत आइलैंड की सैर करते नजर आ रहे थे।

लक्षद्वीप विजिट

इन्हीं तस्वीरों को लेकर मालदीव के एक मंत्री ने पीएम मोदी पर उल्टे-सीधे कमेंट्स किए हैं। इसके बाद देश-दुनिया में ये मुद्दा ट्रेंडिंग में है।

तस्वीरों पर कमेंट

यहां हम बता रहे हैं भारत में कौन-कौन सी जगह हैं जो मालदीव से भी ज्यादा खूबसूरत हैं। आइए जानते हैं...

खूबसूरत जगह

लक्षद्वीप पर स्थित ये आइलैंड घूमने के लिए मालदीव के मुकाबले काफी सस्ता पड़ेगा। इस आइलैंड के चारों तरफ नारियल के पेड़ लगे हुए हैं। यहां पर आप बीच की सैर, पेडल नाव, सेलिंग, स्कूबा डाविंग, स्नॉरलिंग, कायकिंग, डीप सी फिशिंग और बोट रेस का आनंद ले सकते हैं। 

मिनीकॉय आईलैंड

कर्नाटक के फेमस टूरिस्ट प्लेसेस में से एक उडुपी में मालपे बीच, कौप बीच, पदुबिद्री बीच, मट्टू बीच, कोडी बीच जैसे शांत समुद्र तट, द्वीप और अन्य आकर्षक डेस्टीनेशंस हैं।

उडुपी

अंडमान में मौजूद हैवलॉक आईलैंड सफेद बालू के बीचों वाला खूबसूरत जगह है। वहीं नील आईलैंड एक छोटा सा, लेकिन खूबसूरत आईलैंड है, जो अंडमान के दक्षिण में है। 

अंडमान और निकोबार

गोवा में स्थित बागा बीच नाइटलाइफ के लिए फेमस है। यहां आप जेट स्की, बनाना राइड, बंपर राइड और पैरासेलिंग जैसे फेमस वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

बागा बीच

केरल स्थित लाइटहाउस बीच कोवलम में एक सुंदर सफेद रेत का समुद्र तट है। यहां आप नीले पानी के समुद्र का नजारा देख सकते हैं।

लाइटहाउस बीच