Kriti Sanon को देख आप भी बोलेंगे गुलाबो जरा इत्र गिरा दो

Ishika Jain

हॉट पिंक साड़ी लपेट कृति सेनन ने अब सोशल मीडिया पर ऐसा जलवा दिखाया की चांद भी उन्हें देख शर्मा जाए। 

साड़ी में जलवा

रुमाल से भी छोटा ब्लाउज पहनकर कृति सेनन ने अपना फोटोशूट करवाया है। 

ब्लाउज

एक्ट्रेस के इस स्टेटमेंट नेकलेस पर भी फैंस की निगाहें ठहर जाएंगी।

नेकलेस

अपनी इन ट्रेडिशनल अवतार में फोटोज शेयर कर उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, ''गुलाब' को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया।'

कैप्शन

अब पिंक साड़ी में कृति को देख यूजर उन्हें हसीन दिलरुबा बता रहे हैं। 

फैंस के रिएक्शन

कृति को इस तस्वीर में देख आपको 'मैं हूँ ना' की सुष्मिता याद आ जाएगी। कृति और मिस चांदनी का लुक और बॉडी पोस्चर सेम लग रहा है।

याद आई सुष्मिता