हरी मिर्च काटने के बाद हाथों में होती है जलन, ऐसे पाएं छुटकारा

कई बार रसोई में हरी मिर्च काटने के बाद हाथों में जलन होने लगती है। इन हाथों से आंख या चेहरे को छू लें, तो वहां भी जलन होनी शुरू हो जाती है। आइए जानते हैं इससे निजात पाने के कुछ उपाय...

Kitchen

मिर्च से होने वाली जलन से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा यूज किया जा सकता है। इसे कुछ देर तक हाथों पर रगड़ें, जलन कम हो जाती है।

Alovera gel

मिर्च काटने से होने वाली जलन को दूर करने के लिए नींबू का रस हाथ पर रगड़ें। इससे काफी आराम मिलेगा।

Lemon

मिर्च की जलन से राहत पाने के लिए दूध से कुछ समय तक हाथों की मसाज करें। इससे आपको तुरंत आराम होगा।

Milk

अगर आपके शहद है, तो आप उसकी भी मदद ले सकती हैं। इससे हाथों की मसाज करने पर राहत मिलती है।

Honey

हाथों की जलन दूर करने के लिए दही को हाथ पर कुछ देर रगड़ें। इससे जलन से शीघ्र आराम मिल जाता है।

Curd

आइस क्यूब को हाथ पर दो मिनट तक रगड़ें। इससे आपको जलन से छुटकारा मिल जाएगा।

Ice cube

मिर्च काटते समय होने वाली जलन से बचने के लिए ग्लब्स का प्रयोग करें। इससे आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

Gloves