Kidney में पथरी के शुरुआती 7 संकेत  

Deepti Sharma

पीठ या पेट में दर्द, जिसे कभी-कभी किडनी का दर्द भी कहा जाता है, ये समस्या पैदा करने वाली किडनी की पथरी की पहचान है।  

दर्द होना 

पेशाब करते समय किडनी की पथरी की वजह से दर्द हो सकता है। जब कोई पथरी ब्लैडर के पास या अंदर होती है, तो यह पेशाब करते समय ज्यादा प्रेशर और जलन करती है।   

पेशाब करने में दर्द

पेशाब में खून, किडनी की पथरी का एक और संकेत है। जब पथरी काफी बड़ी हो जाती है, तो यह पेशाब के रास्ते को परेशान कर सकती है और ब्लीडिंग का कारण बनती है। 

पेशाब में खून आना

अगर किडनी की पथरी के कारण पेशाब के रास्ते में संक्रमण हो जाता है, तो आपके पेशाब में सामान्य से ज्यादा तेज स्मेल आ सकती है।

पेशाब में स्मेल आना

यह आपके ब्लैडर में जलन पैदा करता है, पेशाब करने की ज्यादा इच्छा होती है, हर आधे घंटे में टॉयलेट जाने के लिए मजबूर कर सकता है।

पेशाब करने की इच्छा बढ़ना   

जब इम्युनिटी किसी संक्रमण से लड़ती है, तो शरीर का टेंपरेचर बढ़ता है। अगर बुखार और दर्द हो तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए

बुखार और ठंड लगना 

किडनी की पथरी पेशाब और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़े रास्ते के बीच नर्व कनेक्शन पर असर करती है। असामान्य नर्व वोमिटिंग को ट्रिगर कर सकती है।    

वोमिटिंग