Kidney Damage के ये हैं 7 शुरुआती संकेत Kidney Damage के ये हैं 7 शुरुआती संकेत Deepti Sharmaबिना ज्यादा मेहनत के भी बहुत अधिक थकान महसूस होना।थकान होनात्वचा और आंखों का पीलापन या ज्वाइंडिस के संकेत हो सकते हैं।पीलिया होनाइलेक्ट्रोलाइट इंबैलेंस होने पर किडनी की खराब स्थिति हो सकती है। कम कैल्शियम और फास्फोरस का लेवल मांसपेशियों में ऐंठन कर सकते हैं।मांसपेशियों में ऐंठनज्यादा प्रोटीन का संचार होने पर पेट में सूजन आ सकती है और ये भी एक संकेत हो सकता है। पेट में सूजनएनीमिया या खून में एनर्जी लेवल की कमी भी किडनी समस्याओं का एक संकेत हो सकता है।खून में एनर्जी लेवल कम होनाअधिक पेशाब का आना, रात में बार-बार पेशाब करने की इच्छा या गहरे रंग की पेशाब आना भी किडनी डैमेज का संकेत है।पेशाब में बदलावयह एक बहुत ही सामान्य लक्षण है, लेकिन किडनी की कम कार्यक्षमता के कारण वेस्ट प्रोडक्ट का निर्माण इसका एक कारण हो सकता है।भूख कम लगना