किडनी कैंसर के 7 शुरुआती संकेत

Deepti Sharma

यह सबसे आम लक्षण है और पेशाब का थोड़ा सा लाल होना भी एक संकेत है कि किडनी में कुछ भी ठीक नहीं है। 

पेशाब में खून 

यह गांठ पेट के किसी भी एरिया में (आगे या पीछे) महसूस हो सकती है और स्किन के नीचे एक कठोर, उभार जैसा महसूस होता है। ये किडनी कैंसर का एक नॉर्मल लक्षण होता है। 

पेट में गांठ महसूस होना 

शरीर में दर्द आमतौर पर बढ़ती उम्र का हिस्सा होता है, लेकिन कभी-कभी यह कैंसर का एक संकेत भी हो सकता है। इसमें पीठ के निचले या साइड में दर्द इसके लेट स्टेज के लक्षण हो सकते हैं। 

निचली पीठ में दर्द

भूख में कमी या अचानक से वजन कम होना भी किसी एडवांस कैंसर के चेतावनी संकेत हो सकते हैं। इसके अलावा यह संकेत देता है कि कैंसर शरीर के अन्य भागों में फैल गया है।

भूख और वजन में कमी आना

अगर किडनी में ट्यूमर मौजूद है, तो आरबीसी कम बनता है, जिससे एनीमिया होता है। इसलिए आपको थकान महसूस हो सकती है। 

एनीमिया और थकान

पुरुषों को अपने स्क्रोटम की आर्टरी में अचानक सूजन महसूस होती है। ये किडनी के ट्यूमर के कारण हो सकती है, जो स्क्रोटम के ब्लड फ्लो पर असर कर सकती है।

स्क्रोटम में सूजन 

बुखार जिसमें फ्लू के लक्षण नहीं दिखते, लेकिन ये कुछ हफ्तों तक रहते हैं, ऐसा बुखार किडनी कैंसर का एक संकेत हो सकता है। 

बार-बार बुखार आना