करवा चौथ के लिए मेहंदी के खूबसूरत डिजाइनकरवा चौथ के लिए मेहंदी के खूबसूरत डिजाइनImage Credit : pinterestकरवा चौथ के खास मौके पर अगर आप मेहंदी लगवाने की सोच रही हैं तो इन डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं.Image Credit : pinterestफूल-पत्ती वाला मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देगा।फूल-पत्ती वाला मेहंदी डिजाइनImage Credit : pinterestजाल और फूल वाला यह पैटर्न आपके हाथों को आकर्षक दिखाएगा।जाल और फूल वाला मेहंदी डिजाइनImage Credit : pinterestबड़े हाथों पर इस तरह का राउंड डिजाइन बहुत खूबसूरत लगेगा।राउंड डिजाइनImage Credit : pinterestजाली वाला खूबसूरत मेहंदी डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है।जाली वाला मेहंदी डिजाइन Image Credit : pinterestअगर ज्यादा भरे हुए हाथ पसंद नहीं हैं तो इस तरह का कट-आउट वाला डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।कट-आउट वाला डिजाइनImage Credit : pinterestअगर कुछ यूनिक और ट्रेंडिंग देख रही हैं तो इस तरह का अरेबिक मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।यूनिक और ट्रेंडिंगImage Credit : pinterestचौड़े हाथों पर मोटे डिजाइन वाली अरेबिक मेहंदी बहुत सुंदर लगेगी।खान मार्केट Image Credit : pinterest