करवा चौथ पर किस विधि से देना चाहिए चंद्र देव को अर्घ्य, जानें सही नियम
Image Credit : Google
पंचांग के अनुसार, चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 15 मिनट पर होगा, लेकिन क्या आपको पता है अर्घ्य किस विधि से देना चाहिए। अगर नहीं तो आइए जानते हैं।
Image Credit : Google
चंद्रोदय का समय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को 16 श्रृंगार करना चाहिए।
Image Credit : Google
करवा चौथ के दिन 16 श्रृंगार
16 श्रृंगार करने के बाद गणपति, भगवान शिव, माता पार्वती और करवा माता की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए।
Image Credit : Google
करवा माता की पूजा
इसके बाद करवा माता की व्रत कथा पढ़नी चाहिए और माता को प्रसाद में फल और मिठाई अर्पित करना चाहिए।
Image Credit : Google
माता को प्रसाद अर्पित करें
इसके बाद सुहागिन महिलाओं को रात में चंद्रोदय के समय पूजा की थाली में आटे का दीपक, मिठाई, फल और करवा में जल भरकर रखना चाहिए। साथ ही छलनी भी रखें।
Image Credit : Google
चंद्रोदय के समय पूजा करें
मान्यता है कि चांद निकलने के बाद छलनी में आटे का दीपक रखें और उत्तर पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके चंद्र देव को अर्घ्य दें।
Image Credit : Google
चंद्र देव को अर्घ्य दें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अर्घ्य देते समय "ज्योत्सनापते नमस्तुभ्यंओ नमस्ते ज्योतिषामपतेः नमस्ते रोहिणिकांतं अर्ध्यंअ मे प्रतिगृह्यताम" मंत्र का जाप भी करें।
Image Credit : Google
अर्घ्य देने का मंत्र
उसके बाद छलनी से चांद को देखे और बाद में अपने पति के दर्शन करें।
पति का दर्शन करें
अंत में पति अपने हाथ से अपनी पत्नी को पानी पिलाएं और व्रत का पारण कराएं। मान्यता है कि इस तरह से करवा चौथ का व्रत रखने से पति-पत्नी का सात जन्मों तक रिश्ता बना रहता है।
व्रत का पारण करें