करवा चौथ 2023: सरगी की थाली में क्या-क्या रखें, ताकि अखंड रहे सुहाग
Image Credit : Google
करवा चौथ पर सरगी की थाली में श्रृंगार के सामान को रखने की परंपरा है। जिसमें बिंदी, पायल, चूड़ी, साड़ी, महावर जैसी चीजों को रखना जरूरी होता है।
Image Credit : Google
सरगी की थाली
करवा चौथ पर सरगी की ताली में शृंगार के सामान से साथ-साथ मिठाई भी रखना जरूरी होता है। ऐसे में इसमें मिठाई भी शामिल करें।
Image Credit : Google
शृंगार के सामान
करवा चौथ व्रत परंपरा के अनुसार, सरकी की थाली में रखी इसी मिठाई से साल अपनी बहु का मुंह मीठा करवाती हैं। मान्यता है कि यह रस्म करवा चौथ पर जरूरी है। ऐसे में इसका खास ध्यान रखें।
Image Credit : Google
सरगी की थाली में मिठाई
करवा चौथ पर सरगी की थाली में फल को भी शामिल करना चाहिए। करवा चौथ की थाली में विशेष रूप से लाल रंग के फलों को विशेष रूप से शामिल करना चाहिए। इसे अखंड सौभाग्य के लिए शुभ माना गया है।
Image Credit : Google
सरगी की थाली में फल
करवा चौथ पर सरगी की थाली में मेवे को भी शामिल किया जाता है। दरअसल इसके बिना सरगी की थाली अधूरी मानी जाती है। सरगी की थाली में मेवे के तौर पर काजू, पिस्ता, बादाम, किसमिस और छुहारा जरूर रखें।
Image Credit : Google
सरगी की थाली में मेवे
करवा चौथ के दिन सरगी की थाली में नारियल को भी शामिल करने की परंपरा है। दरअसल बिना नारियल के सरगी की थाली अधूरी मानी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि नारियल को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है।
Image Credit : Google
नारियल