करीना कपूर के लाडले  बेटे की बर्थडे पार्टी की  इनसाइड तस्वीरें

Ashutosh Ojha

बर्थडे पार्टी

सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने छोटे बेटे जेह का बीते दिन यानी 21 फरवरी को तीसरा जन्मदिन मनाया था। इस खास मौके पर उन्होंने पार्टी रखी थी। आइए देखें पार्टी की इनसाइड तस्वीरें...

पार्टी की थीम क्या थी

करीना और सैफ ने अपने छोटे बेटे जेह के लिए स्पाइडर मैन वाली थीम वाली पार्टी रखी थी।

]

करीना ने क्या पहना था

करीना ने बेटे के जन्मदिन के मौके पर येलो टी-शर्ट और ब्लू जींस के साथ व्हाइट शूज कैरी किए हुए थे। 

जेह की बुआ

तस्वीरों में सबा पटौदी नजर आ रही हैं, जो जेह की बुआ हैं। उन्होंने इस मौके पर प्रिटेंड ड्रेस पहनी हुई है।

ननद और भाभी

सबा पटौदी और करीना कपूर कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं।   

मामा भी आए       

जेह के बर्थडे पार्टी में रणबीर कपूर भी अपनी लाडली बेटी राहा के साथ आए हुए थे।