इन Funny Jokes को पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट...

एक बार एक दादा दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का  फैसला किया। अगले दिन दादा फूल ले कर वहीं पहुंचे जहां वो जवानी में मिला करते थे, वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया लेकिन दादी न हीं आयी। घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों नहीं? दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं दिया”।

मच्छर ने आपको काटा … ये उसका जुनून था वाह वाह वाह… मच्छर ने आपको काटा… ये उसका जुनून था फिर आपने वहां खुजाया … ये आपका सुकून था पर चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये ग़ौर फ़रमाइये हुजूर … चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये क्योंकि उसकी रगों में आप ही का खून था…!!!.

बीवी ने प्यार से पति का सर दबाते हुए पूछा? शादी से पहले कौन दबाता था? पति बोला, शादी से पहले सर दर्द होता ही नहीं था।

एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी, 15-20 खा चुकी थी, फिर बॉयफ्रेंड से पूछा- डार्लिंग, 10 और खा लूँ लड़का गुस्से से- नागिन, खा ले, लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा,- “नागिन किसको बोला”?? लड़का- मार क्यूँ रही है?? मैने कहा- ना गिन, खा ले...

एक बार पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था। ट्रेन में बहुत भीड़ होने के कारण पप्पू एक गंजे आदमी की सीट पर बैठ गया। आदमी झुंझला कर बोला, “हां-हां, मेरे सिर पर आ कर बैठ जा।” पप्पू: नहीं अंकल मैं यहीं ठीक हां, वहां से फिसलने का डर है!