मच्छर ने आपको काटा … ये उसका जुनून था वाह वाह वाह… मच्छर ने आपको काटा… ये उसका जुनून था फिर आपने वहां खुजाया … ये आपका सुकून था पर चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये ग़ौर फ़रमाइये हुजूर … चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये क्योंकि उसकी रगों में आप ही का खून था…!!!.
एक बार पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था। ट्रेन में बहुत भीड़ होने के कारण पप्पू एक गंजे आदमी की सीट पर बैठ गया। आदमी झुंझला कर बोला, “हां-हां, मेरे सिर पर आ कर बैठ जा।” पप्पू: नहीं अंकल मैं यहीं ठीक हां, वहां से फिसलने का डर है!