ये 5 मजेदार Jokes...   कंट्रोल नहीं होगी हंसी...

बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं…। फिजिक्स के टीचर- सेल मतलब बैटरी…। इकॉनॉमिक के टीचर- सेल मतलब बिक्री…। हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेल…। अंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइल। मैने तो भाई पढ़ाई ही छोड़ दी... जिस स्कूल में पाँच शिक्षक.. एक शब्द पर एकमत नहीं हैं। उस स्कूल में पढ़ कर हमें क्या मिलेगा?

एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था, जिसका टाइटल था, 'बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें? मां- तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो? बच्चा- मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं।

एक खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया, और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से निकलने के लिए केवल एक मिनट का टाइम है। उसकी बात सुनकर कछुआ बोला... वाह, वाह !! सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं। बचपन की हार का बदला लेने  आया है तू।

अध्यापक (छात्रों से): उसने आत्महत्या कर ली और उसे आत्महत्या करनी पड़ी। इन दोनों में अंतर बताओ। छात्र : सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने और दूसरे से उसके विवाहित होने का पता चलता है।

एक मकान पर मकान मालिक ने "मकान खाली है" का बोर्ड लगा रखा था। साथ ही यह भी लिखा था कि यह मकान उन लोगों को दिया जायेगा जिनके बाल-बच्चे न हों। एक दिन एक बच्चा मकान  मालिक के पास आया और बोला - मेहरबानी करके यह मकान मुझे दे दीजिए, मेरा कोई बच्चा नहीं है केवल मां बाप हैं।