चुटकुले ही चुटकुले...   नहीं रुकेगी  हंसी...

लडका ( अपनी गर्लफ्रेंड से) मेरे पास मेरे दोस्त की जैसी कार तो नहीं पर मैं तुम्हें अपनी पलकों पर बिठा के घुमाऊंगा... मेरे पास उसके जैसा घर तो नहीं पर मैं तुम्हें अपने दिल में रखूंगा...  मेरे पास मेरे दोस्त की तरह पैसे तो नहीं पर मैं तुम्हें मजदूरी करके खिलाऊंगा और क्या चाहिये तुम्हे... लडकी... बस कर पगले रुलाएगा क्या, चल अपने दोस्त का नम्बर दे।

दामाद अपनी सास से बात करता है: आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियां हैं। सास: हां बेटा, इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नहीं मिला।

टीचर-नाईजीरिया के राष्ट्रपति कौन हैं? पिंटू-मुझे नहीं मालूम मैम। टीचर-तुम्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की सख्त  जरूरत है... पिंटू-मैम, मैं आपसे एक सवाल पूछ सकता हूं? टीचर-पूछो। पिंटू-आप एंजिला को जानती हो... टीचर-नहीं, क्या हुआ? पिंटू-आपको अपने पति पर ध्यान देने की सख्त  जरूरत है..

टीचर : रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ से हमें क्या शिक्षा मिलती है?  गोलू : यही कि लड़की सिर्फ इंसान का ही नहीं, मशीन का भी दिमाग खराब कर  सकती है।

पत्नी- सुनो जी! शाम को घर पर व्हाट्सएप जी  की पूजा रखी है। पास-पड़ोस की सभी महिलाओं को बुलाया है। प्रसाद में क्या बांटू? पति:- मेरा फोन नम्बर बांट देना..पुण्य मिलेगा।