इतने मजेदार Jokes... कि नहीं रुकेगी  हंसी...

आज नहाते समय गलती से  अपने ऊपर ठंडा पानी डाल दिया था.. अच्छा हुआ दरवाजा बंद था  आत्मा छत से टकराकर वापस आ गई.

संसार के सारे मजे एक तरफ ... और ऊनी टोपे को उतारने के बाद सिर को खुजाने का मजा एक तरफ ...

he: I love you She: I love you too...  पर मुझे ना इतनी जल्दी  रिलेशनशिप नहीं चहिए। Inner She: ना खुद पटूंगी ना तुझे किसी और को पटाने दूंगी।

GF: तुमने कभी सोचा है... BF: क्या?? GF: कि मेरी शादी किसी और से हो जाए तो क्या करोगे BF: नहीं मैं कभी किसी का बुरा नहीं सोचता GF:**

ठंड का आलम ये है कि  गैस पर रखा दूध भी उबलने से ये कहकर इंकार कर रहा है  कि अगर मैं उबल गया तो आप गैस बंद कर दोगे।

भाषा का फर्क देखिए... अगर पत्नी को हिंदी में कहो कि तुम हत्यारिन लग रही हो,  तो दो दिनों तक खाना नहीं मिलेगा लेकिन अगर आपने उर्दू में कहा कि कातिल लग रही हो तो शाम की चाय भी पकौड़ों के साथ मिलेगी और अगर आपने इंग्लिश में बोल दिया Baby you are looking killer तब तो डिनर आपकी ही पसंद का बनेगा